खजुरी ग्राम पंचायत के भदम गांव का मामला

0

सिहोरा ….जिला पंचायत जबलपुर के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरी के पोषित ग्राम भदम में केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत 17 लाख की नल जल योजना कागजों में दफन हो गई अधिकारियों की अनसुनी के चलते दो साल से भदम गांव के वांशिदे बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं और जवाबदार अधिकारी बेफिक्र बने हुए हैं उल्लेखनीय है की भदम ग्राम में पानी की समस्या को देखते हुए सांसद विधायक की मांग पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे हैं जल जीवन मिशन के तहत भदम गांव मे पीएचई विभाग के मैकेनिकल विभाग द्वारा 17 लाख की स्वीकृत नल जल योजना का कराया गया
उक्त ठेकेदार द्वारा गांव में आधी अधूरी पाइप लाइन बिछाई गई ठीक ढंग से लोगों के घरों में नल कनेक्शन नहीं दिए गए न ही बोर में नया सबमर्सिबल डाला गया जिसके चलते शुरूआती दौर यानि जनवरी 2023 में नल जल योजना का नाम करने के लिए चालू तो की गई परंतु एक सप्ताह बाद इस नल जल
योजना का सबमर्सिबल पंप जल गया जो कई महीने बंद पड़ा था जैसे तैसे अनेकों शिकायतों के बाद समसिबल पंप का सुधार हुआ उसके कुछ दिनों पश्चात यह सबमर्सिबल फिर बंद हो गया जब से दो साल गुजरने को है परंतु गांव मे नल जल योजना का संचालन शुरू नहीं हो पाया जहां एक ओर केंद्र और प्रदेश की सरकार नल के माध्यम से हर घर में जल पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है गांव-गांव नल जल योजनाओं का जाल बिछाया जा रहा है परंतु भदम गांव की नल जल योजना अधिकारियों की अनदेखी व ठेकेदार की लापरवाही के चलते हैं शो पीस बनकर रह गई गांव के लोगों ने बताया की अनेकों बार इस आशय की शिकायत जनपद पंचायत सिहोरा से लेकर तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों जन प्रतिनिधियों से की गई परंतु आज तक समस्या का हल नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों ने बताया की शीघ्र ही अब आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मैकेनिकल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व हठ धर्मिता के चलते भदम गांव के सौ परिवारों को पिछले दो साल से बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है मजबूरी में गांव वालों को निजी बोर से या गांव में लगे हांपते हैंड पंपों से पानी भरना पड़ता है पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है गांव के
सियाराम राजभर शिवचरण साहू उदय राम तिवारी दीपक कोरी मोजी लाल बर्मन भूरेलाल कोरी हीरालाल बर्मन बृजलाल कोरी सोनू दाहिया सुमित कोरी बृजलाल बर्मन मस्तराम कोरी ने बताया की हमारे गांव में सरकार द्वारा लोगों की प्यास बुझाने के लिए स्थापित की गई 17 लाख की नल जल योजना सिर्फ दिखावा साबित हुई बताया जाता है की अधिकारियों के द्वारा सकारात्मक प्रयास न किए जाने के कारण भदम गांव की डेढ़ साल से नल जल योजना बंद पड़ी हुई है ऐसे में ग्रामीणों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित रहना पड़ रहा है गांव के जागरूक लोगो का कहना है की अब शीघ्र इस आशय की शिकायत जनसुनवाई में जिला के मुखिया कलेक्टर दीपक सक्सेना के समक्ष की जावेगी
***इनका कहना है
भदम गांव में नल जल योजना के कार्य में संबंधित विभाग के उपयंत्री ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही की गई है समस्या से अनेकों बार सिहोरा के अधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया नतीजा भदम गांव के 100 परिवारों को डेढ़ साल से नल जल योजना का लाभ नहीं मिल
पा रहा है
श्रीमती चतुर बाई साहू
जनपद सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *