जिले में अब तक 4 लाख 95 हजार क्विंटल धान का उपार्जन
जबलपुर….जिले में समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन की प्रक्रिया के तहत अभी तक 5 हजार 373 किसानों से 4 लाख 95 हजार 432 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। रबी विपर्णन वर्ष 2024-25 में किसानों से खरीदी गई धान की यह मात्रा गत वर्ष खरीदी के शुरूआती सतरह दिनों के मुकाबले करीब 50 हजार क्विंटल कम जरूर है लेकिन धान का परिदान करने वाले किसानों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 908 अधिक है। पिछले वर्ष धान उपार्जन के शुरूआती सतरह दिनों में 4 हजार 465 किसानों से 5 लाख 44 हजार 200 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई थी।
