आंनद माइनिंग एवं निर्मला मिनल्स में 16 से 18 तक आयोजन

0


सिहोरा…भारतीय खान ब्यूरो जबलपुर क्षेत्र के तत्वावधान में 34 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 16 से 21 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है । सप्ताह के अंतर्गत आंनद माइनिंग एवं निर्मला मिनल्स में आई.बी.एम. द्वारा गठित टीम ने पर्यावरण
संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अल्टाट्रेक सीमेन्ट के फर्स्ट क्लास मैनेजर महेंद्र पांडे ने कहा कि माइंस खनिज खनन के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रख रही है, यह एक सराहनीय कदम है।
भविष्य को ध्यान में रखते हुएअपने सभी खदानों में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण को बेहतर बनाने का प्रयाष करते हुए
संकल्प लिया ।

निरीक्षण के दौरान टीम ने देखा कि आंनद माइनिंग एवं निर्मला मिनल्स में फलदार एवं छायादार पौधे लगाने का काम पूरे साल चलता है, जो उस क्षेत्र में घने जंगल का रूप ले रहे हैं, यह एक बेहतर प्रयास है। साथ ही क्षेत्र के किसानों के लिए जरूरत पडने पर माइंस से फसलों के लिए निशुल्क पानी प्रदान करना, नुक्कड-नाटक एवं पोस्टरों के माध्यम से ग्रामीणों सहित बच्चों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया जाता है। टीम में शामिल विपिन गौतम बिडला ग्रुप एवं ध्रव चतुर्वेदी ,एसीसी सीमेंट कैमोर ने भी बच्चों के द्वारा बनाए पोस्टरों व कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की नाटृय प्रस्तुति की सराहना की। ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर वरूण गौतम ने बताया की आयोजन का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित खनन के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जाना एवं सुरक्षा का भी ध्यान रखना जरूरी है। आसपास के स्कूली बच्चों को खनन एवं पर्यावरण के बारे में जागरूक किया जाता है। कंपनी इन प्रयासों के लिए दृदृढ़ संकल्पित है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिकारियों ने प्रतापपुर माइंस, अगरिया, टिकरिया, दुबियारा, घुघरी माइंसों का बारीकी से निरीक्षण कर पर्यारण सरंक्षण के कार्यों की सराहना की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों दी प्रस्तुति, बांटे पुरस्कार

पर्यावरण से संबंधित ग्रुप ने पांच स्कूलों को चयन कर बच्चों को खनन एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम स्थल पर पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई, जिसका अधिकारियों ने निरीक्षण कर सराहना करते हुए तीन पोस्टरों का चयन कर उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। ग्रामीणजनों ने भी पौधारोपण क्यों आवश्यक है, इसके संबंध में नाटय मंच की प्रस्तुति दी, जिसमें बताया गया कि हमें पौधों से जडी-बूटी, औषधियां तो मिलती हैं, साथ ही अन्य प्रदूषणों को रोकने के लिए वृ़क्षों की मुख्य भूमिका है।
इस अवसर पर आंनद माइनिंग एवं निर्मला मिनल्स के जनरल मैंनेजर व्हीके पांडे, आरके पांडे, नीलेश शुक्ला, मिथलेष चैधरी,अमित मिश्रा, पवन साहू, दीपेश कुमार ,प्रफुल्ल सिन्हा, हितेष चैहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *