जिले में ग्यारह खरीदी केंद्रों पर होगा ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन.
जबलपुर……जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये ग्यारह गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्रों पर किया जायेगा। इनमें जबलपुर, पनागर और कुंडम तहसील में एक-एक तथा पाटन, शहपुरा, सिहोरा एवं मझौली तहसील में दो-दो के खरीदी केंद्र स्थापित किये जायेंगे।
इन गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्रों का चयन आज कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में लॉटरी से किया गया। कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में जिला उपार्जन समिति के सदस्यों के अलावा वेयर हाउसों के संचालक भी मौजूद थे।
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये खरीदी केंद्रों का चयन शासन द्वारा घोषित उपार्जन नीति के अनुसार किया गया है। जिसके तहत तहसीलवार किसान पंजीयन के आधार पर दो हजार किसानों पर एक खरीदी केन्द्र की स्थापना की जा रही है। किसान पंजीयन के आधार पर तहसील जबलपुर, पनागर एवं कुंडम में एक-एक तथा पाटन, शहपुरा, सिहोरा एवं मझौली में दो-दो गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं।
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि जिले में 19 जून से 5 जुलाई तक चली पंजीयन की प्रक्रिया में कुल 18 हजार 512 किसानों ने मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये अपना पंजीयन कराया है। किसान द्वारा कराये गये पंजीयन सत्यापन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन में पूर्व की भांति स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था होगी।

