बरगी बाँध के चार गेट और खुले

0


  तेरह गेट से छोड़ा जा रहा 1.78 लाख क्यूसेक पानी

जबलपुर…..कैचमेंट एरिया में भारी बारिश की वजह से बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने आज सोमवार 7 जुलाई की शाम 4 बजे बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा 52 हजार 195 क्यूसेक से बढाकर 1 लाख 78 हजार 023 क्यूसेक कर दी गई है। इसके लिये बांध के चार और गेट खोल दिये गये हैं तथा सभी 13 गेटों की औसत ऊंचाई 3.11 मीटर की गई है। इनमें क्रमांक आठ से चौदह तक सात जलद्वारों को साढ़े तीन-साढ़े तीन मीटर, गेट क्रमांक छह, सात, पंद्रह और सोलह को तीन-तीन मीटर तथा गेट क्रमांक पाँच और सत्रह को दो-दो मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है।
ज्ञात हो कि जल स्तर को नियंत्रित करने कल रविवार 6 जुलाई की दोपहर लगभग 12 बजे बरगी बांध के 9 गेट 1.33 मीटर की औसत ऊंचाई तक खोले गये थे और इनसे 52 हजार 195 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। कार्यपालन यंत्री बरगी बांध राजेश सिंह गौंड के अनुसार ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार की दोपहर 12 बजे बरगी जलाशय का जलस्तर 418.50 मीटर रिकार्ड किया गया था। बांध के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुये पानी निकासी बढाने का निर्णय लिया गया और शाम 4 बजे इसके चार और गेट खोल दिये गये। अब 3.11 मीटर की औसत ऊंचाई तक खुले बांध के 13 गेट से 1 लाख 78 हजार 023 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा दाईं तट नहर के जल विद्युत उत्पादन संयंत्र से 3 हजार 461 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
कार्यपालन यंत्री के अनुसार पानी की आवक को देखते हुये बांध से जल निकासी की मात्रा को कभी भी बढाया या घटाया जा सकता है। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
इधर बरगी बांध फ्लड कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 8 बजे की स्थिति में बरगी बांध का जलस्तर 418.60 मीटर रिकार्ड किया गया है और इस समय इसमें 2 लाख 06 हजार 346 क्यूसेक वर्षा जल प्रवेश कर रहा था। बांध का पूर्ण जल भराव स्तर 422.76 मीटर है। ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक बरगी बांध का जल स्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *