सिहोरा पुलिस ने किया गोलीकांड का खुलासा

0

सिहोरा….. सिहोरा पुलिस ने बताया कि दिनांक 04.09.2025 को रात्रि 10ः30 बजे सेवाराम पंजाबी के घर के सामने बाबाताल सिहोरा में गोली चलने की सूचना पर अनंत अस्पताल जबलपुर में प्रार्थी अस्सू उर्फ आशीष विश्‍वकर्मा निवासी वार्ड नंबर 10 सिहोरा की रिपोर्ट पर थाना सिहोरा में अपराध क्रमांक 569/25 धारा 109, 3(5) बी0एन0एस0 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
घटना के उपरांत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा तथा एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्री आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे थाना सिहोरा निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये घटना की बारीकी से विवेचना की गई जिस दौरान घटना स्थल के आस-पास सी.सी.टी.व्ही. कैमरे एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये। आरोपी की तलाश पतासाजी के दौरान दिनांक 09.09.2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम रिमझा मोड पर मझौली रोड में काले रंग की स्कूटी में आरोपी दीपक पटैल पिता स्व0 भागचंद पटैल निवासी मढा परसवारा को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर सूझ-बूझ के साथ पकड़कर तलाशी ली गई जिसके पास से एक देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी दीपक पटैल ने पूछतांछ के दौरान बताया कि उक्त पिस्टल से दिनांक 04.09.2025 को अस्सू उर्फ आशीष विश्‍वकर्मा के ऊपर पुरानी पैसो के लेन-देन की बात पर से उत्पन्न विवाद के कारण 04 राउंड फायर करके इसी काले रंग की स्कूटी से फरार होना कबूल करते हुये सनसनीखेज वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिसके बाद आरोपी दीपक पटैल की गिरफ्तारी एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेष किया जा रहा है। आरोपी दीपक पटैल का अपराधिक रिकार्ड चैक किया गया जिसके विरूद्ध पूर्व में थाना माढोताल एवं खितौला में आर्म्स एक्ट व मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुई है जो आद्तन अपराधी है।
                  इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका-
उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, स0उ0नि0 प्रदीप तिवारी, प्र0आर0 गणेष्वर सिंह, वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया, आरक्षक देवराज कौरव, आरक्षक संदीप पांडे, आरक्षक अनुज कंसाना विशेष भूमिका रही।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *