सिहोरा थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित सिहोरा नगर

0

शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायें नवरात्र महापर्व

              एसडीएम सिहोरा श्री पुष्पेंद्र अहाके

सिहोरा-दस दिवसीय शारदेय नवरात्र महापर्व आप सभी लोग शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मिलजुलकर मनायें उक्ताशय के उदगार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेन्द्र आहके ने पुलिस थाने में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित शांति समिति की बैठक में व्यक्त किए। बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक दिलीप दुबे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आदित्य सिंघारिया, सीएमओ शैलेन्द्र कुमार ओझा,थाना प्रभारी विपिन सिंह,सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ सुनील लटियार,मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से राकेश पांडे सहित अनेक अधिकारी मुख्य रुप से उपस्थित थे। बैठक में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की अनेक समितियों ने जहां अपनी समस्याएं सभी अधिकारियों के सामने रखी वहीं दुर्गा समिति पंडाल,मंदिरों,देवी मठों के आस पास साफ सफाई,चल समारोह मार्ग सहित अन्य स्थानों पर झूल रही विद्युत लाइने सही करने,टीसी कनेक्शन,पेयजल आपूर्ति,चल समारोह मार्ग के गड्ढे भरने एंव विसर्जन स्थल पर व्यवस्थाएं सुधारने, नर्मदा जल के लिए खोदी गई सड़क सही करने सहित अनेक मुद्दे छाए रहे। आईपीएस आदित्य सिंघारिया ने कहा हर प्रतिमा में दो चार वालेंटियर रखें और उनके नाम मोबाइल नम्बर थाने में दें,पंडाल के आस पास या अंदर जुआ फड लगाने पर कार्यवाही होगी, समिति सदस्य शराब का सेवन न करें, सभी दुर्गा समितियों का ग्रुप बनेगा जो पुलिस से जुड़ा रहेगा,ऐसे नारे या गाने न लगायें जिससे अशांति भंग हो,किसी भी दुर्गा समिति में विवाद की स्थिति न बने,रात्रि 11 बजे
के बाद डीजे न बजायें, त्यौहार आपका है इसलिए अपने विवेक से दुर्गा पंडाल ऐसे जगह बनायें जिससे लोगों को निकलने में परेशानी न हो। सभी लोग प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अधिकतर दुर्गा समितियों ने नगर का मुख्य दशहरा चल समारोह 1 अक्टूबर को निकालने पर सहमति व्यक्त की है । इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, दुर्गा समितियों के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *