आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर बैठक संपन्नजबलपुर

जबलपुर……कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज आदि कर्मयोगी अभियान से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्राम सभा और विलेज एक्शन प्लान के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए और आदि कर्मयोगी अभियान के तहत चयनित 171 जनजातीय ग्रामों में विजन 2030 के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन और ट्रांजिट वॉक के माध्यम से ग्राम स्तर पर विकास की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
साथ ही विजन प्लान का प्रारूप और फाइनल विजन प्लान के साथ-साथ वर्कबुक तैयार करने के लिए भी कहा।
उन्होंने आदि सेवा केंद्र की स्थापना और एनजीओ, आदि सहयोगी, आदि साथी, आदि विद्यार्थी, युवा प्रतिनिधियों की सूची तैयार करने के अलावा सभी गतिविधियों की फोटोग्राफ और जानकारी प्रसारण पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
विशेष ग्राम सभा का आयोजन
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिया कि 2 अक्टूबर 2025 को विशेष ग्राम सभा में ग्राम वर्क बुक का अनुमोदन कराया जाएगा। इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, जन अभियान परिषद के जिला कोऑर्डिनेटर और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य
आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना है। इस अभियान के तहत ग्राम सभा और विलेज एक्शन प्लान के माध्यम से ग्राम स्तर पर विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी और स्थानीय समुदायों को विकास प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।


