गोसलपुर में भव्यता व अनुशासन के साथ निकाला आरएसएस का शताब्दी वर्ष

सिहोरा….. विधानसभा के अंतर्गत जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर बसे
गोसलपुर खंड के मंडल स्तरीय पथ संचलन में नगर के रामलीला मैदान में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत आरएसएस मुख्यालय नागपुर से तय निर्देशों के परिपालन में नगर मे गोसलपुर मंडल का पथ संचलन का आयोजन किया गया
पथ संचलन के लिए गणवेशधारी स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण रामलीला मैदान में हुआ जिसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंडल के पालक उत्तम मिरीजी ने अपने वक्तव्य के तहत संघ की प्रस्तावना परिचय पृष्ठभूमि पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन नागरिक कर्तव्य पर्यावरण संरक्षण देश की
अखंडता व एकता में 100 वर्ष पूर्व डॉक्टर हेडगेवार जी द्वारा स्थापित संघ के महत्वपूर्ण योगदान के संबंध में जानकारी प्रदान की इसके
पश्चात घोष की सुमधुर ध्वनि हाथ में भगवा ध्वजा के साथ पथ संचलन में डेढ़ सैकडा गणवेश धारी कदमताल करते हुए रामलीला मैदान से बस स्टैंड गुड़हाई चौक शंकर कॉलोनी झंडा बाजार जैन मंदिर राम मंदिर आश्रम मोहल्ला खिन्नी रोड खिन्नी तिराहा कछपुरा शारदा चौक महाकाली ग्राउंड कन्या शाला ठाकुर मोहल्ला पोस्ट ऑफिस वाली गली से होते हुए रामलीला मैदान में पथ संचलन का समापन हुआ
पद संचलन को सफल बनाने में गोसलपुर मंडल के लगे हुए गांव से स्वयंसेवक के गणवेश पहनकर इस पथ संचलन में शामिल हुए पथ संचलन में चल रहे स्वयंसेवकों का मंडल केंद्र गोसलपुर में भव्यता के साथ पुष्प वर्षा कर कदम-कदम में स्वागत किया गया व भारत माता के जयकारों से पथ संचलन मार्ग गुंजायमान करते रहे इस मौके पर खंड कार्यवाह संजीव श्रीवास दीप रजक कपिल गर्ग मनीष पटेल अमित पटेल अर्पित चौबे अंकुर चौबे हेमचंद असाटी राज पटैल गोंविद यादव सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

