नाबालिका लड़की को  टंकी मोहल्ला कटनी से ले आई मझगवां पुलिस 

0

                 अपराध क्रमांक – अपराध क्रमांक 362/24
                         धारा 137(2) बी.एन.एस.
अपह्ता आरती चौधरी पिता हरिशचन्द्र चौधरी उम्र 17 साल 04 माह निवासी जुनवानी थाना मझगवां दिनांक 26.11.25 को आवेदक हरिशचन्द्र चौधरी पिता स्व. गेंद लाल चौधरी उम्र 40 साल निवासी जुनवानी थाना मझगवां जिला जबलपुर की पर अपराध क्रमांक 362/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया गया ।

जबलपुर /सिहोरा…. श्रीमान पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये अपह्ता एवं अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा (म.प्र.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सिहोरा श्री आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना मझगवां थाना प्रभारी हरदयाल सिंह उद्दे के निर्देशन में नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये पूर्व से अपह्ता की फोटो दिखाकर सार्वजनिक स्थान बस स्टेड मझगवां , कुम्ही सतधारा , फनवानी ,अगरिया, बघाराजी, खितौला, सिहोरा, कटनी, सागर , दमोह , गढा कोटा एवं रेल्वे स्टेशन सिहोरा, जबलपुर, मुडवारा, रेल्वे स्टेशन कटनी, दमोह व शासकीय अस्पताल कटनी, रेल्वे स्टेशन मुडवारा के पास अपह्ता की पता तलाश कराने पर कोई जानकारी नही मिली एवं इस्तहार चस्पा किये गये है । मुडवारा रेल्वे स्टेशन की सीसीटीवी कैमरा में अपह्ता व संदेही का फोटो एवं वीडियो प्राप्त किया गया है । जो अभी तक कोई पता नही चल रहा था ।  दिनांक 06/10/25 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर तत्काल गठित टीम व्दारा अपह्ता एवं संदेही ऑटो चालक हेतु कटनी रवाना होकर हिकमत अमली से अज्ञात आरोपी एवं अपह्ता की सुराग रसी की गई । जो ऑटो चालक ऑटो सहित मिशन चौक में मिलने से पूछताछ की गई जो जुर्म करना स्वीकार किया एवं अपह्ता अपने घर हरिजन बस्ती टंकी मोहल्ला नया बस स्टैड के पीछे सिटी कोतवाली कटनी में होना बताया जिससे साथ लेकर संदेही के घर उक्त पते पर पहुचने पर अपह्ता आरती चौधरी पिता हरिशचन्द्र चौधऱी निवासी जुनवानी थाना मझगवां उपस्थित मिली । जिससे मौके पर समक्ष गवाह के  दिनांक 06/10/25 को दस्तयाब कर हमराह में लेकर संदेही ऑटो चालक एवं अपह्ता को थाना मझगवां लाया गया । वैधानिक कार्यवाही जा रही ।

                   इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

अपह्ता आरती चौधरी की दस्तयाब करने में थाना प्रभारी हरदयाल सिंह उद्दे , उनि. रघुवीर सिंह सरौते,
आरक्षक 2417 प्रदीप पटैल, आरक्षक 519 हरिनारायण लोधी ,आरक्षक 2163 दयाराम परते की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *