गोसलपुर पुलिस ने पकड़ा ट्रक जिसमें लोड थे 42 नग बैल एवं बछड़े

जबलपुर/सिहोरा…….07 अक्टूबर 2025 की रात्रि में थाना गोसलपुर पुलिस द्वारा सतर्कता एवं तत्परता का परिचय देते हुए एक आयसर ट्रक (क्रमांक CG-07-CK-9796) से अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 42 नग छोटे-बड़े बैल एवं बछड़ों को जब्त किया गया
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना गोसलपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रंजीत सिंह हमराह आरक्षक ऋषि रोहित (आर.2976) के साथ शासकीय वाहन में रात्रि गश्त पर थे। गश्त के दौरान मोबाइल सूचना प्राप्त हुई कि एक छह चक्का आयसर ट्रक में गायें लोड हैं, जो एन.एच.30 हाईवे, मोहतरा टोल नाका के पास खड़ा है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन में सउनि रंजित सिंह हमराह आरक्षक ऋषि रोहित 2976, आर.49 संजीत एवं डायल-100 पर तैनात आर.235 संदीप को लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर एक कत्थई रंग का आयसर ट्रक क्रमांक CG-07-CK-9796 खड़ा मिला। ट्रक के पीछे लकड़ी की पटिया और ऊपर से तिरपाल ढकी हुई थी। पुलिस द्वारा जब गवाहों रोहित साहू (निवासी पनागर) एवं आदित्य तिवारी (निवासी दमोह नाका, जबलपुर) की उपस्थिति में तिरपाल हटाकर देखा गया, तो ट्रक में 42 नग छोटे-बड़े बैल व बछड़े ठूंस-ठूंसकर भरे पाए गए। सभी पशुओं को दो परतों (ऊपरी एवं निचली) में विभाजित कर अत्यंत क्रूर तरीके से बांधा गया था। उनके मुख और सींग रस्सियों से कसकर बांधे गए थे, जिससे वे हिल-डुल नहीं पा रहे थे। कुछ पशुओं के सींग टूटे हुए एवं शरीर पर चोट और खरोंच के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने मौके पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर गवाहों की मौजूदगी में संपूर्ण पशुओं एवं वाहन को विधिवत जप्त किया।
जप्त किए गए 42 नग बैल एवं बछड़ों को सुरक्षा हेतु पौराणिक गौ सेवालय, पुरानी टिकरिया बरनू, थाना गोसलपुर में संचालक दिव्याकर्षण त्रिपाठी के सुपुर्द किया गया।
संपूर्ण प्रक्रिया का हिफाजतनामा एवं पंचनामा तैयार कर विधिवत पावती प्राप्त की गई। साथ ही पशुओं के चिकित्सीय परीक्षण हेतु संबंधित पशु चिकित्सालय को सूचना दी गई।
इस प्रकरण में अज्ञात चालक एवं सह-चालक के विरुद्ध निम्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है –
• धारा 6/9 मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 2004
• धारा 11(1)(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम, 1960
मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है तथा वाहन चालक एवं संबंधित व्यक्तियों की तलाश जारी है
जप्तशुदा आयसर ट्रक को थाना गोसलपुर परिसर में सुरक्षा हेतु खड़ा किया गया।

