कलेक्टर जबलपुर ने स्कूली बच्चों को किया स्कूल बैग वितरित

जबलपुर/सिहोरा…….कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने ग्राम सुंदरपुर के पंचायत भवन में जन चौपाल के बाद पंचायत भवन परिसर में ही युवा सेवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्ट्रीट स्नेह स्कूल के बच्चों को स्कूली बैग वितरण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत सहित सभी संबंधित अधिकारी व संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। ग्राम सोनपुर पहुंचने पर वहां के नागरिक व स्कूली बच्चों ने कलेक्टर श्री सिंह का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।



