शातिर बदमाश फायर आर्म्स सहित पकड़ा गया ,12 बोर देशी कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त

0

जबलपुर….. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 कट्टा एवं 1 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी हनुमानताल श्री धीरज राज ने बताया कि दिनांक 25-10-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि किलकारी गार्डन के अंदर टंकी के पास हशीव नाम का व्यक्ति कमर में कट्टा खोसे हुये कोई अपराध करने की फिराक में खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसनंे नाम पता पूछने पर अपना नाम हशीव असारी उर्फ हकला पिता मो. शहीद अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू आनंद नगर जल्लू होटल के पास हनुमानताल बताया, जो तलाशी लेने पर कमर में देशी कट्टा खोसे मिला चैक करने पर चेम्बर में एक कारतूस लोड मिला। , आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये देशी कट्टा एवं कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना हनुमानताल में अवैध वसूली, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित 1 दर्जन अपराध पजीबद्ध है।

                                 उल्लेखनीय भूमिका

आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक राजा भैया, शिवशंकर, आरक्षक हुलेश परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *