स्वर्ण समाज और सरपंच संघ ने खोला मोर्चा

मटवारा कांड को लेकर सैकड़ों लोगों ने थाना प्रभारी को सौंपा
कटनी/ स्लीमनाबाद…….जिले के थाना स्लीमनाबाद का चर्चित मामला जो रोज ही सुर्खियों में है दिनांक 16/10/2025 को राजकुमार चौधरी ने मटवारा सरपंच सहित चार लोगों के ऊपर एस टी एस सी के तहत मामला पंजीबद्ध कराया था साथ ही मूत्र त्याग पर भी पुलिस के द्वारा मामले में धाराएं लगाई गई है जबकि मूत्र त्याग का कोई भी प्रमाण न तो आवेदक के द्वारा दिया गया है न ही पुलिस आज दिनांक तक प्रमाण ढूंढ पाई है आश्चर्य की बात है कि आवेदक ने अपनी शर्ट तक जप्त नहीं कराई है जिससे ये सिद्ध हो कि आवेदक के साथ मूत्र त्याग की घटना घटित हुई है
लोगो का फूटा गुस्सा
इस पूरे मामले को लेकर स्वर्ण समाज एवं ओबीसी ने विगत दिवस रविवार को बड़ी संख्या में स्लीमनाबाद थाना पहुंचकर थाना प्रभारी स्लीमनाबाद को अल्टीमेटम सौंप कर पहले जांच फिर गिरफ्तारी की मांग की है अपनी अल्टीमेटम में उन्होंने स्पष्ट लेख किया है कि ये पूरा घटना क्रम एक सोची समझी साजिश है चुनावी रंजिश के चलते राजकुमार चौधरी ने ये मामला पुलिस पर दबाव बनाकर पंजीबद्ध कराया है साथ ही शिकायत में ये भी उल्लेख है कि मामला कायम होने के लगभग तीन दिन पहले राजकुमार चौधरी पर भी ग्राम पंचायत के कार्यों में दखल देने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसके कारण उसी का बदला निकालने के लिए ये कार्यवाही कराई गई है
थाना प्रभारी और लोगो के बीच हुई तू तू में में
पूरे घटना क्रम का अल्टीमेटम देने जब लोग थाना पहुंचे तो वहां थाना प्रभारी से भी लोगो को तू तू में में हो गई लोगो ने कहा कि थाना के पुलिस कर्मियों के द्वारा आई एन एस ए लगाने की धमकी दी जाती है लगातार मटवारा सरपंच के परिजनों को पुलिस के द्वारा उठाकर थाने लाया जाता है दो दो तीन तीन दिन बैठा कर रखा जाता है पूछताछ के नाम पर पुलिस का अमानवीय चेहरा दिखा यहां तक कि प्रबुद्धजनों को भी थाने लाकर बिठाया जाता है जिसके कारण इन सभी को मानसिक प्रताड़ना महसूस होती है
इन धाराओं पर हुआ मामला कायम
आपको बता दें कि राजकुमार चौधरी की शिकायत पर सरपंच सहित 4 लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296,115 (2) 351(3), 3 = (5) 126 (2) एससी-एसटी एक्ट की धारा 3 (1) ए, 3 (1) सी, 3 (1)ई, 3(1) ध, 3 (2) वीए के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कानून के जानकारों के आधार पर सभी धाराएं जमानती है जिनमें नोटिस की कार्यवाही कर थाने से छोड़ने का प्रावधान है बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले को दबाव बस तूल दे दिया है
30 को होगा चक्काजाम उग्र आंदोलन
स्वर्ण समाज ने अल्टीमेटम सौंप कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है कि ये पूरा मामला फर्जी है ऐसा कोई घटना क्रम हुआ ही नहीं है इसलिए इस मामले की पहले जांच हो फिर गिरफ्तारी हो बिना प्रमाण मूत्र त्याग की धारा को मढ़ना न्याय संगत नहीं है इस धारा को मामले से अलग किया जाए यदि ऐसा नहीं होता तो आगामी 4 दिनों के अंदर दिनांक 30/10/2025 को दोपहर 12 बजे से थाना का घेराव किया जाएगा साथ ही चक्काजाम उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी
सरपंच संघ करेगा धरना प्रदर्शन
आपको बता दें कि सरपंच संघ ने भी थाना स्लीमनाबाद पहुंच कर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंप कर मामले की सूक्ष्मता से जांच की मांग की है सरपंच संघ अध्यक्ष मनोज पटेल ने बात चीत के दौरान कहा कि ये पूरा घटना क्रम सोची समझी साजिश है ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है भीम आर्मी के दबाव में आकर ये मामला पुलिस के द्वारा पंजीबद्ध किया गया है आगामी दिनांक 30/10/2025 तक मामले की जांच कर मामले को समाप्त किया जाए साथ ही राजकुमार चौधरी के ऊपर पुलिस को गुमराह करने का मामला पंजीबद्ध किया जाए यदि ऐसा नहीं किया जाता तो पूरा सरपंच संघ धरना प्रदर्शन करेगा साथ ही ग्राम पंचायत के संपूर्ण कार्यों को बंद करेगा
मटवारा सरपंच को न्याय दो
पूरे अल्टीमेटम कार्यक्रम में मटवारा सरपंच को न्याय दो जैसे नारे गूंजते रहे लोगों ने एक किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए नारे बाजी करते हुए थाना स्लीमनाबाद पहुंचे बड़ी देर तक थाना परिसर में भी नारे बाजी करते रहे इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व समाज सहित सरपंच संघ से दर्जनों की संख्या में ग्राम पंचायत सरपंच मौजूद रहे



