जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं 149 आवेदकों की समस्याएं,दिए निराकरण के निर्देश

0

कटनी ……..कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर एवं नगर निगम आयुक्‍त सुश्री तपस्‍या परिहार ने 149 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

          इस दौरान एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंह मारे उइके सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहें।

                      राशन पर्ची में नाम जुड़वायें

          जनसुनवाई के दौरान बड़वारा तहसील के ग्राम मझगवाँ निवासी पंकज ने आवेदन देते हुए बताया कि मैं गरीब व्‍यक्ति हूँ एवं मजदूरी करके अपना जीवनयापन करता हूँ। मैंने राशन पर्ची में अपना नाम जुड़वाने के लिए कई बार ग्राम के सरपंच एवं सचिव को दस्‍तावेज दिए। परंतु अभी तक मेरा नाम राशन पर्ची में नहीं जोड़ा गया है। इस पर जनपद पंचायत बड़वारा के सीईओ एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को पात्रतानुसार नाम जुड़वाने के निर्देश दिए गए। 

                    सम्रग आईडी में सुधार करायें

          ग्राम इमलीगढ़ निवासी योगेश कुर्मी ने बताया कि मेरे परिवार आईडी में त्रुटिवश किसी अन्‍य व्‍यक्ति का आधार लिंक हो गया है। इसे हटाने हेतु मैंने जनपद पंचायत बहोरीबंद में आवेदन दिया था। परंतु, अभी तक समग्र आईडी में सुधार नहीं किया गया है। इस कारण मुझे किसी भी शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर संबंधित अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिए गए।

            पीएम किसान सम्‍मान निधि की राशि दिलाये

जनसुनवाई के दौरान ग्राम जुहली निवासी बसोरी बर्मन ने बताया कि मुझे वर्ष 2023 तक किसान सम्‍मान निधि की राशि प्राप्‍त हो रही थी। परंतु, लगभग 2 वर्षों से मुझे इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा। पटवारी से संपर्क करने के बावजूद मेरी समस्‍या का निराकरण अब तक नहीं हो सका है। इस पर तहसीलदार कटनी को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

                    शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटवायें

          जनसुनवाई के दौरान ग्राम पोस्‍ट खितौली निवासी संतोष माली ने बताया कि गाँव के ही निवासी तेज प्रकाश सिंह, कमलभान सिंह एवं सत्‍यप्रकाश द्वारा स्‍टेट हाईवे से लगी शासकीय भूमि पर अवैध कब्‍जा कर पक्‍का मकान बनाया जा रहा है। इन तीनों व्‍यक्तियों के द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। इस पर तहसीलदार बरही को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *