5आशा कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक करने और दो एएनएम की 2-2वेतन वृद्धि रोकने कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

कटनी …..कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने गुरुवार को स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान मैदानी स्तर पर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कोताही बरतने वाले कर्मियों के‌ विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने 3 मातृ मृत्यु के मामलों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री तिवारी ने पोषण, टीकाकरण और गृह भेंट कार्य में लापरवाही बरतने और निष्क्रियता पर 5 आशा कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक करने और कोताही बरतने पर दो एएनएम की 2-2 वेतन वृद्धि रोकने  के निर्देश दिए।

          बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राज सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण सुश्री वनश्री कुर्वेती सहित विकासखंड चिकित्सा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों की मौजूदगी रही।

दो एएनएम की वेतन वृद्धि रोकें

          कलेक्टर श्री तिवारी ने मा‌तृ मृत्यु  की प्रकरणवार समीक्षा की। उन्होंने विकासखण्ड बहोरीबंद के ग्राम धुरी की गर्भवती महिला रानू /रविन्द्र लोधी  के मातृ मृत्यु मे आशा कार्यकर्ता उषा सोनी के द्वारा सहयोग नही करने एवं कार्य के प्रति लापरवाही के कारण आशा कार्यकर्ता उषा सोनी को पद से पृथक करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार विकासखण्ड बडवारा के ग्राम खितोली बरही की सुमन पति प्रीतम केवट के मामले में गंभीर लापरवाही एवं नियमित जांच नही करने एवं रिकार्ड मे सही-सही जानकारी संधारण नही करने के कारण एएनएम-कृष्णा देवी वाडिवे (नियमित) की 2 वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु निर्देशित किया । वहीं विकासखण्ड विजयराघवगढ के ग्राम हरैया  की गर्भवती महिला मधु कोल पति सूरज कोल के प्रकरण में गंभीर लापरवाही एवं हितग्राही को नियमित सेवाएं नही देने व  फाॅलोअप की कमी के कारण हरैया विजयराघवगढ की एएनएम मीना सोनी की 2 वेतन वृद्धि रोकने एवं इसी प्रकरण मे लापरवाही के कारण विकासखण्ड कन्हवारा की एएनएम ज्योति पटेल का  स्थानानतरण विकासखण्ड ढीमरखेड़ा करने एवं एएनएम मनीषा बर्मन पर भी कार्यवाही करने निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *