धान उपार्जन केन्‍द्रों का शीघ्र करें निर्धारण- जबलपुर कलेक्‍टर

0

जबलपुर….जिला उपार्जन समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश.
जिले में किसानों से समर्थन मूल्‍य पर धान उपार्जन के एक दिसम्‍बर से प्रारंभ होने वाले कार्य के मद्देनजर कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने खरीदी केन्‍द्रों का अंतिम निर्धारण शीघ्र निर्धारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्‍टर श्री सिंह आज शुक्रवार की देर शाम कलेक्‍टर कार्यालय में धान उपार्जन की तैयारियों को लेकर जिला उपार्जन समिति की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपार्जन केन्‍द्रों के निर्धारण में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्‍यान रखने की हिदायत अधिकारियों को दी है।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को ऐसे सभी गोदामों का शीघ्र सत्‍यापन कर अपनी रिपोर्ट कलेक्‍टर कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिये हैं, जहां किसानों से धान की खरीदी के लिए उपार्जन केन्‍द्र स्‍थापित करना प्रस्‍तावित है। उन्‍होंने कहा कि प्रस्तावित खरीदी केंद्रों के सत्यापन के दौरान गोदामों की वीडियोग्राफी भी की जाये। श्री सिंह ने खरीदी केंद्रों पर बारदानों की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्चित करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। उन्होंने किसानों की आड़ में उपार्जन व्‍यवस्‍था का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करने वाले बिचौलियों एवं व्‍यापारियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करने के निर्देश भी बैठक में दिये।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने पूर्व के वर्षों में किसानों के धान और गेहूं के लंबित भुगतान के बारे में चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि यदि धान और गेहूं के लंबित भुगतान के लिए कर्मचारी दोषी हैं तो आरआरसी जारी कर ऐसे कर्मचारियों से लंबित भुगतान की राशि वसूली जाये। श्री सिंह ने ऐसे स्‍थानों या गोदामों का अकस्‍मिक निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये जहां धान के अवैध भंडारण की आशंका हो। ताकि, उपार्जन व्यवस्था का कोई भी अनुचित लाभ न उठा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *