नालों के पानी से सब्जियां उगाने वालों पर प्रशासन द्वारा की कार्रवाई.

0

         ओमती नाले से चार मोटरपंप को किया जप्त
जबलपुर…नालों से सब्जियों की सिंचाई कर नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार नाले के पानी से सब्जियां उगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रशासन और नगर निगम की सयुंक्त टीम ने आज शनिवार को ओमती नाले के पानी से सब्जियों की सिंचाई में इस्तेमाल किये जा रहे चार मोटर पम्पों को जप्त किया है।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने नाले के पानी से सब्जी उगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इसके लिये प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की नौ सदस्यों के दल का गठन भी किया है। संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी की नेतृत्व में गठित इस दल में नगर निगम के अपर आयुक्त स्वास्थ्य, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री सीवरेज, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उप संचालक कृषि, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी, खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकारी तथा संबंधित थाना प्रभारी को दल का सदस्य बनाया गया है।

कलेक्टर ने जाँच दल में शामिल अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने और अपनी रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। वहीं, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने जिला कलेक्टर से मिले निर्देशों के अनुरूप नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर नालों के पानी से सब्जी की फसल लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

                        चार मोटर पम्प जप्त

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जांच टीम के सदस्यों ने अपनी पहली कार्रवाई में ही ओमती नाले के किनारे बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। टीम ने मौके से नाले के पानी से सब्जियों की सिंचाई में प्रयुक्त चार मोटरपंप जब्त किए। कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा नाले के पानी का सेम्पल भी लिया गया है, जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सेम्पल रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *