सम्मानित हुये शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन और गणना फार्म का डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ.

0

              कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान.

जबलपुर…मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम(एसआईआर) के अंतर्गत आज शनिवार को अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाले बीएलओ का शाम को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। श्री सिंह गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने पर इन बीएलओ को बधाई दी तथा लगन और निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के लिए उनकी सराहना की।

शनिवार को शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर कलेक्टर के हाथों सम्मानित होने वाले बीएलओ में विधानसभा क्षेत्र जबलपुर के मतदान केंद्र क्रमांक-116 की बीएलओ श्रीमती सोमलता कंजर इसी विधासनसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-118 के बीएलओ अश्विनी तिवारी शामिल हैं। इनके अलावा विधानसभा क्षेत्र पनागर के मतदान केंद्र क्रमांक -61 कुशनेर की बीएलओ श्रीमती विमला चौधरी, विधानसभा क्षेत्र पाटन के मतदान केंद्र क्रमांक-44 के बीएलओ हरिशंकर बर्मन, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के मतदान केंद्र क्रमांक-05 के बीएलओ मुकेश कोष्टा ने भी शनिवार 22 नवम्बर को अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन कर गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया है।

ज्ञात हो कि जिला निर्वाचन कार्यालय ने शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन करने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक बीएलओ और उसके सहयोगी को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। यह पुरस्कार 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक प्रतिदिन आठों विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बीएलओ और उसके सहयोगी को दिये जायेंगे। पुरस्कार स्वरूप उन्हें मूवी के दो-दो टिकिट और 500-500 रुपये के गिफ्ट वाउचर दिये जायेंगे। उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा। एक से अधिक बीएलओ होने की स्थिति में लॉटरी डालकर चयन होगा। प्रशस्ति पत्र सभी बीएलओ और उनके सहयोगी को प्रदान किये जायेंगे। शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का 22 से 24 नवंबर तक डिजिटाइजेशन करने वाले प्रत्येक दिन के बीएलओ को एक साथ पुरस्कार 24 नवम्बर को प्रदान किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *