सहायक समिति प्रबंधको को मिली पदोन्नति

जबलपुर…मध्य प्रदेश शासन
के सहकारिता विभाग द्वारा शासन की व्यवस्था अनुसार सहायक समिति प्रबंधकों को पदोन्नति कर समिति प्रबंधक बनाने की प्रक्रिया के तहत महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक मनोज राय के द्वारा जारी आदेश में कछपुरा सेवा सहकारी समिति कछपुरा में पदस्थ अजीत यादव सेवा सहकारी समिति गांधीग्राम में पदस्थ भुवनेश्वर तिवारी को प्रबंधक के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी हुए हैं उल्लेखनीय है की महाप्रबंधक द्वारा जारी इस आदेश में जबलपुर व कटनी जिले के 27 सहायक प्रबंधकों को पदोन्नति किया गया स्मरण रहे की इस पदोन्नति आदेश के जारी होने का लंबे समय से सहायक प्रबंधक इंतजार कर रहे थे

