प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग को सौंपा सिहोरा जिले का दावा

0

मझगवां,गोसलपुर और गांधीग्राम को तहसील बनाने का दिया सुझाव

सिहोरा -सिहोरा जिला के लिए लगातार संघर्ष कर रही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग भोपाल को सिहोरा जिला बनाए जाने की प्रत्येक दक्षता का बिंदुवार विवरण देते हुए सिहोरा को जिला बनाए जाने का दावा प्रस्तुत किया।समिति ने अपने दावे में मझगवां, गोसलपुर और गांधीग्राम को सिहोरा जिले की तहसील बनाए जाने के भी दावे एवं सुझाव प्रस्तुत किए।समिति ने आयोग के अध्यक्ष एस एन मिश्रा को अपना दावा पत्र सौंपा।

             आयोग की अनुसंशाओ पर सरकार लेगी निर्णय

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनने के साथ ही मध्य प्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग का गठन किया है। आयोग मध्य प्रदेश के प्रत्येक  संभाग, जिला, तहसील और ग्राम की सीमाओं को जन सुविधा की दृष्टि से पुनर्गठित करने का सुझाव मध्य प्रदेश सरकार को प्रस्तुत करेगा। सरकार आयोग की अनुशंसा के आधार पर मध्य प्रदेश के सभी निकायों की सीमाओं के पुनर्गठन का निर्णय लेगी।ऐसी स्थिति में अनेक नए जिले भी बनाए जाने की संभावना है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि  1 जनवरी 2026 की जनगणना प्रारंभ होने के पूर्व ही मध्य प्रदेश सरकार  गठित आयोग की अनुशंसाओं को लागू कर सकती है।

                       सरकार की मंशानुरूप सिहोरा जिला

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने सिहोरा को जिला बनाए जाने के अपने दावे में मोहन सरकार की मंशानुरूप सुझाव प्रस्तुत किया है ।सरकार चाहती है कि किसी भी ग्राम की उसके जिला मुख्यालय से दूरी 70 किलोमीटर से अधिक ना हो इसी को आधार बनाकर समिति ने गांधीग्राम, मझौली, स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, बाकल, सिलोंडी, ढीमरखेड़ा, खमतरा, बचैया आदि को सिहोरा जिले में शामिल  करते हुए सिहोरा का दावा प्रस्तुत किया है। 

                         बड़ी ग्राम पंचायत बने तहसील

   लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने आयोग को प्रस्तुत अपने पत्र में बड़ी और पुरानी ग्राम पंचायत मझगवां, गोसलपुर और गांधीग्राम को तहसील का दर्जा दिए जाने का सुझाव दिया है।समिति ने इसके साथ ही ऐसे दर्जनों ग्रामों की वर्तमान तहसील में बदलाव करने का भी सुझाव दिया है जो सड़क मार्ग और दूरी के हिसाब से वर्तमान तहसील होने से परेशान है।

                  सड़क की लड़ाई की तैयारी भी जोरों पर

   सिहोरा को जिला बनाए जाने के संघर्ष में जहां एक और समिति के आह्वान पर 700 से अधिक अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। वहीं दूसरी और आगामी 6 दिसंबर से अन्न सत्याग्रह और 9 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आमरण सत्याग्रह की तैयारी भी जोरों शोरों से शुरू कर दी गई है। व्यापारी संघ द्वारा भी 9 दिसंबर से अनिश्चितकालीन सिहोरा बंद की सामूहिक सहमति हेतु बैठक भी लगातार आयोजित कर रहा है।विगत चार दिनों से समिति के सदस्य सिहोरा के घर घर जाकर जिला आंदोलन में पहुंचने का पर्चा वितरण कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *